Prithvi Shaw smashes 202 against Baroda in Ranji Trophy Match|वनइंडिया हिंदी

2019-12-11 26

Prithvi Shaw has staked a claim for the third Test opener's role for the tour of New Zealand with another stunning hundred in a Ranji Trophy match against Baroda. Prithvi Shaw, who had smashed 66 off 62 balls in the first innings, hit his 9th first-class century off just 84 balls in a stroke-filled innings against Baroda in a Ranji Trophy match. Then, He completed his first Double hundred off just 175 balls.

टीम इंडिया के युवा ओपनर पृथ्वी शॉ ने दोहरा शतक ठोक दिया है. पृथ्वी शॉ ने रणजी ट्रॉफी में ये कारनामा किया है. मुंबई की ओर से खेलते हुए पृथ्वी शॉ ने बड़ौदा के खिलाफ 202 रनों की पारी खेली है. 179 गेंदों का सामना करते हुए पृथ्वी शॉ ने अपने फर्स्ट क्लास करियर का पहला दोहरा शतक ठोका है. और ये उनका सर्वाधिक स्कोर भी है. पृथ्वी शॉ ने दूसरी पारी में महज 175 गेंदों पर दोहरा शतक बना दिया. इस पारी में उन्होंने 19 चौके और 7 छक्के लगाए.

#PrithviShaw #Mumbai #RanjiTrophy